अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट से मिली 5 एकड़ ज़मीन पर बनेगा अस्पताल

आसाम के बारपेटा से सांसद व कांग्रेस पार्टी के नेता अब्दुल खालिक ने एक ट्वीट के ज़रिए ये खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को जो 5 एकड़ ज़मीन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सरकार द्वारा मुहैया कराया गया है उसपर अस्पताल और संग्रहालय बनाया जाएगा, इतना ही नहीं अब्दुल खालिक ने अपने एक माह के वेतन को अस्पताल बनाने के लिए दान देने की बात भी कही है।

ट्रस्ट का निर्माण हो चुका है।

जब एक भारतीय मूल के अबु-धावी निवासी यूज़र ने 5 लाख रुपए दान देने की बात कही तो अब्दुल खालिक इसपर जवाब देते हुए कहाकि ट्रस्ट का निर्माण हो चुका है, बाँकी का काम जारी है।

क्या यह खबर पक्की है ?

जब यही सवाल एक ट्विटर यूज़र ने अब्दुल खालिक से पूछी तो उन्होंने इस खबर पर मुहर लगाते हुए इसके बिल्कुल सत्य होने की बातकही।

अगर इन सभी में से कोई भी ट्वीट डिलीट की जाती है तो इसका  पुरालेख आपको दिए गए लिंक पर मिल जाएगी- http://archive.vn/PfKA5

Previous Post Next Post