समाजवादी पार्टी लगवाएगी भगवान परशुराम की सबसे बड़ी 108 फ़ीट की प्रतिमा

समाजवादी पार्टी ने एलान किया कि वे भगवान परशुराम की सबसे बड़ी 108 फ़ीट की प्रतिमा लखनऊ में लगवाएगी, इसके लिए ज़मीन के खोजने का काम शुरू हो चुका है। 

समाजवादी पार्टी की ओर से सिर्फ़ लखनऊ में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में भगवान परशुराम की मूर्तियाँ लगाई जाएगी, जिसमें से सबसे ऊँची प्रतिमा लखनऊ में लगेगी जिसकी लम्बाई 108 फ़ीट की होगी। पार्टी ने हर जिले के ज़िलाध्यक्ष को बैठक में बुलाकर हर जिले में प्रतिमा लगवाने के लिए उचित जगह की तालाश करने के निर्देश दिए हैं।

हर जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा भगवान परशुराम के साथ ही भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडेय जी की प्रतिमा भीलगवाई जाएगी। समाजवादी पार्टी ही इन प्रतिमाओं को बनवाने के लिए  चंदा अभियान चलाएगी।

इसे उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है, विकास दूबे व उसके गिरोह के कई लोगों के इनकाउंटर होने के बाद ब्राह्मण समाज का एक वर्ग योगी सरकार से काफ़ी नाराज़ था और समाजवादी पार्टी इसी गरम लोहे पर हथौड़ा चलाने को सोच रही है।

जहाँ एक तरफ़ राम मंदिर का शिलान्यश होना भाजपा के लिए आगामी चुनाव के रामबाण होने व विपक्षी पार्टियों के लिए सुदर्शन चक्र होने के क़यास लगाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ़ समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम की मूर्तियाँ लगवाने के खबर से उत्तर प्रदेश केलगभग 10% ब्राह्मण आबादी को लुभाने में अपना पहला पासा चल दिया है।

Previous Post Next Post