मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल


नरेंद्र मोदी के करीबी नेता मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा के बारे में कहा जाता है कि ये जमीनी नेता हैं और सादगी व ईमानदारी के प्रतीक हैं, स्वच्छ राजनीति व बेहतर संवाद के लिए मनोज सिन्हा को जाना जाता है और केंद्र सरकार की मनोज सिन्हा से आशा है की वे कई दशकों से कश्मीर में टूट चुके स्वच्छ राजनीतिक संवाद को जोड़ेंगे।

लोगों का कहना है कि 1 जुलाई 1959 को उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में जन्मे मनोज सिन्हा काफी मिलनसार हैं।  मनोज सिन्हा ऐसे नेता हैं जिनका नाम उनके प्रतिद्वंद्वी भी बड़े सम्मान के साथ लेते हैं। इनपर कोई राजनीतिक लांछन भी नहीं लगा है, हालांकि लांछन लगाना व लग जाना राजनीति का शगुन ही माना जाता है लेकिन मनोज सिन्हा पर किसी प्रकार के राजनीतिक आरोप व लांछन के कोई प्रमाण नहीं मिलते। 


Previous Post Next Post